छात्रा के यौन उत्पीडन के आरोप में बीएचयू के प्रोफेसर निलंबित

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को अपने केबिन में एक छात्रा का कथित रुप यौन उत्पीडन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कुलपति गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कल रात आपातकालीन बैठक बुलायी जिसमें आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:10 PM

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को अपने केबिन में एक छात्रा का कथित रुप यौन उत्पीडन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कुलपति गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कल रात आपातकालीन बैठक बुलायी जिसमें आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया गया.

विज्ञप्ति के मुताबिक, कुलपति ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की महिला शिकायत प्रकोष्ठ को जितनी जल्दी संभव हो सके मामले की जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
छात्रा ने 30 जनवरी को लंका पुलिस थाने में प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर एस. के. सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर यौन उत्पीडन के प्रयास का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर को कल निंलबित कर दिया.
हालांकि आरोपी प्रोफेसर का कहना है कि वह निदरेष हैं और उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. सिंह ने कहा कि दिल का दौरा पडने के बाद से वह विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल अस्पताल में भर्ती हैं. लंका के थानाप्रभारी रमेश यादव ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर 30 जनवरी को प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version