राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वाइन फ्लू से पीड़ित

जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत स्वाइन फ्लू से पीड़ित हो गए हैं. इसकी जानाकरी उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे भी स्वाइन फ्लू पॉज़िटिव आया है लेकिन मैंने समय पर इलाज शुरू कर लिया, अब इम्प्रूवमेंट है.’’ ‘‘हर व्यक्ति जागरूक रहे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 11:17 PM

जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत स्वाइन फ्लू से पीड़ित हो गए हैं. इसकी जानाकरी उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे भी स्वाइन फ्लू पॉज़िटिव आया है लेकिन मैंने समय पर इलाज शुरू कर लिया, अब इम्प्रूवमेंट है.’’ ‘‘हर व्यक्ति जागरूक रहे और समय पर इलाज ले तो इससे बचाव सम्भव है, लोगों को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है.’’

उन्होंने स्वाइन फ्लू के संबंध में कोई जागरुकता अभियान नहीं चलाने को लेकर वसुंधरा राजे सरकार की आलोचना की.

गहलोत ने ट्वीट किया ‘‘सरकार द्वारा पहले से समय रहते जागरूकता अभियान क्यों नहीं चलाया गया? लोगों को जानकारी के अभाव में मौत का शिकार होना पड़ रहा है.’’ ‘‘पिछली सरकार में जब यह पहली बार आया था तभी हमने स्वाइन फ्लू की जांच फ्री कर दी थी तो अब बार-बार जांच को लेकर नाटक की जरूरत क्यों पड़ रही है?’’

‘‘स्वाइन फ्लू की निःशुल्क जांच के आदेश तीन दिन बाद लागू हो रहे हैं, इससे पता चलता है कि प्रशासन और शासन कितने गंभीर हैं. ’’

गौरतलब है कि राज्य में स्वाइन फ्लू के प्रभाव से शनिवार तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 12 मामले राजधानी जयपुर से हैं. राज्य में कथित रूप से 120 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version