जेटली ने कहा दिल्ली चुनावों में ‘आप’ है भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी
नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि उनकी पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी :आप: है जो सत्ता पर फिर से काबिज होने की कोशिश कर रही है. पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेटली […]
नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि उनकी पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी :आप: है जो सत्ता पर फिर से काबिज होने की कोशिश कर रही है. पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेटली ने ‘आप’ की कडी आलोचना की और कहा कि दिल्ली के लोगों को तय करना होगा कि वे राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘सुशासन’’ चाहते हैं या ‘‘अराजकता’’.
वित्त मंत्री ने कहा कि 1998 से 2013 तक दिल्ली में 15 साल शासन कर चुकी कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं है क्योंकि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में लोगों ने पार्टी को खारिज कर दिया है. दिल्ली में भाजपा की चुनावी तैयारियों की निगरानी कर रहे जेटली ने कहा, ‘‘दिल्ली के चुनावों में केजरीवाल एकमात्र मुद्दा :प्रतिस्पर्धा: है. वोटरों को यह फैसला करने की जरुरत है कि वे दिल्ली में सुशासन चाहते हैं या अराजकता.’’
‘आप’ इस चुनाव में अन्य पार्टियों को कडी टक्कर देती नजर आ रही है. उसके नेता एवं उम्मीदवार हर इलाके में जनसभाएं और नुक्कड सभाएं कर रहे हैं और घर-घर जाकर पार्टी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनावों में ‘आप’ ने शानदार आगाज किया था और 70 में से 28 सीटें जीत ली थी. जीत के बाद ‘आप’ ने कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाई थी.जेटली ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे चुनाव प्रचार में अपना सर्वस्व झोंक दें क्योंकि अब मतदान में चंद दिन ही रह गए हैं.