बेंगलुरु : यहां के एक आवासीय विद्यालय में नियमित रुप से कक्षाओं में नहीं आने पर करीब दस छात्रों का उनके प्रभारियों (केयरटेकर) द्वारा उनका कथित रुप से मुंडन कर दिया गया.मध्य बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त संदीप पाटिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें लिखित शिकायत मिली है कि छात्रों के सिर जबर्दस्ती मुडवा दिए गए.’’
उन्होंने कहा कि शिकायत मिल गयी हैं और कानूनी राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘कुब्बन पार्क पुलिस ने पहले ही अपनी जांच शुरु कर दी है. अबतक की जांच के मुताबिक हमने सूचना मिली है कि दस लडकों के सिर मुडवा दिए गए। उनमें से हर का बयान लेने के बाद हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे. ’’