दूतावासों पर आतंकी हमलों की कड़ी पाकिस्तान से जुड़ी

नयी दिल्ली : दक्षिण भारत में अमेरिकी और इस्राइली दूतावासों पर आतंकी हमलों की कड़ी कैदी सकीर हुसैन, पाकिस्तानी नागरिक शाहजी से जुड़ रही है. जांच करनेवाली एनआइए ने उन सेवा प्रदाताओं से ब्योरा के लिए पारस्परिक विधिक सहायता संधि के तहत अमेरिका को एक अनुरोध भेजा था, जिनके ई-मेल का इस्तेमाल हुसैन ने श्रीलंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 4:04 AM

नयी दिल्ली : दक्षिण भारत में अमेरिकी और इस्राइली दूतावासों पर आतंकी हमलों की कड़ी कैदी सकीर हुसैन, पाकिस्तानी नागरिक शाहजी से जुड़ रही है. जांच करनेवाली एनआइए ने उन सेवा प्रदाताओं से ब्योरा के लिए पारस्परिक विधिक सहायता संधि के तहत अमेरिका को एक अनुरोध भेजा था, जिनके ई-मेल का इस्तेमाल हुसैन ने श्रीलंका स्थित अपने आका से संपर्क साधने के लिए किया था. हुसैन फिलहाल भारत के जेल में है.

उसे खुफिया ब्यूरो और तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों ने पिछले साल अप्रैल में उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह चेन्नई स्थित अमेरिकी दूतावास और बेंगलुरु स्थित इस्राइली दूतावास की टोह ले रहा था, ताकि मुंबई हमलों की तरह आतंकी हमलों को प्रोत्साहित किया जा सके. इसके लिए दो आतंकी मालदीव से आनेवाले थे.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में कुछ ईमेल पतों पर और कोलंबो स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा काउंसलर के रूप में कार्यरत आमिर जुबैर सिद्दीकी के निजी अकाउंट पर भी संचार हुआ था. ई-मेल अकाउंट कथित तौर पर कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के इंटरनेट प्रोटोकॉल (आइपी) पतों के तहत ई-मेल अकाउंट से संचालित हुआ था.

Next Article

Exit mobile version