नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी भी आम आदमी पार्टी को उसी के अंदाज में टक्कर देने को तैयार हो चुकी है. इसी क्रम में रविवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में करीब 100 से ज्यादा कॉरपोरेट जगत की हस्तियां ने भाजपा का दामन थाम लिया. कॉरपोरेट हस्तियों में सीइओ व प्रोफेशनल शामिल हैं. पार्टी ने अपने एक प्रेस बयान में इसका खुलासा किया है.
इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अगुवाई में किया गया था.
हालांकि फिलहाल पूरी लिस्ट मीडिया को उपलब्ध नहीं हो सकी है. लेकिन जो चुनिंदा नाम भाजपा में शामिल होने वालों में शामिल हैं. उसमेंरविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमति शाह की मौजूदगी में करीब 100 से ज्यादा कंपनियों के सीईओ और कॉरपोरेट हिस्तयों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति इस बात का दावा किया गया है. प्रमुख नामों में नीता अग्रवाल (एटीएंडटी की सीइओ), जसमीत लांबा(आइकॉन टेक्नोलॉजी), कपिल कुमरिया(कॉरपोरेट एलायंस), अनिल पराशर(इंटर ग्लोब) आदि भाजपा से जुड़ गये हैं. इनके अलावा बैंक ऑफ अमेरिका, हेनीबेल, स्पाइस जेट, रेडिफ, ग्लोबल इंटरनेशनल, बंबार्डियर, स्टारहुड होटल्स और डेल्फाई जैसी कंपनियों के प्रमुख कंपनियों के प्रोफेशनल इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कॉरपोरेट जगत के लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करें और देश की युवा शक्ति को रोजगार उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा है कि भाजपा न सिर्फ एक दल है, बल्कि एक परिवार है और आप सब उसके हिस्से बन रहे हैं.
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के आठ माह के कार्यकाल के बारे में भी प्रोफेशनल्स को बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आठ महीने के कार्यकाल में देश आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों ने आकार लेना आरंभ कर दिया है. उन्होंने स्किल इंडिया, डीजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया की प्रमुखता से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही दुनिया भर के निवेशकों का रुख भारत को लेकर सकारात्मक हुआ है. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सबों का स्वागत किया और कहा कि प्रोफेशनल्स के जुड़ने से पार्टी को नयी गति मिलेगी.