अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने खेला पीयूष गोयल कार्ड, आयोग में पार्टी करेगी शिकायत

नयी दिल्ली : आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाना बना कर अखबार में छपवाये गये भाजपा के विज्ञापन पर दिल्ली की दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच रार बढ़ गयी है. भाजपा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा के विज्ञापन को अग्रवाल समाज का अपमान बताये जाने के खिलाफ मोर्चे पर उसी समुदाय से आने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 1:37 PM
नयी दिल्ली : आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाना बना कर अखबार में छपवाये गये भाजपा के विज्ञापन पर दिल्ली की दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच रार बढ़ गयी है. भाजपा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा के विज्ञापन को अग्रवाल समाज का अपमान बताये जाने के खिलाफ मोर्चे पर उसी समुदाय से आने वाले पीयूष गोयल को उतार दिया है. पीयूष गोयल ने केजरीवाल पर विज्ञापन की गलत विवेचना करने व जबरन इससे पूरे समुदाय को जोड़ने का आरोप लगाया है. गोयल ने कहा है कि आप पार्टी के डीएनए में ही अराजकता है.
पीयूष गोयल ने कहा कि उनकी पार्टी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. उन्होंने कहा कि आप पार्टी जातिवाद और धर्म का सहारा लेकर राजनीतिक माइलेज लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि आप पार्टी और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल डबल स्टैंडर्ड अपनाते हैं. उन्होंने कहा कि वे देश के शहीदों व वीरों का भी सम्मान नहीं करते. तभी दिल्ली में शहीद वाले इंस्पेक्टर पर उनकी पार्टी द्वारा उंगली उठायी जाती है और कश्मीर में जनमत संग्रह की बात कही जाती है.
उन्होंने कहा कि आप पार्टी की यह राजनीति अस्वीकार्य है. उसने बार-बार आदर्श चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन किया है. गोयल ने कहा कि अखबार में प्रकाशित करवाये गये विज्ञापन को अरविंद केजरीवाल राजनीतिक लाभ के लिए जाति से जोड़ रहे हैं और इसके खिलाफ उनकी पार्टी शिकायत करेगी. उधर, विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद आप नेता ने आज सुबह कहा था कि भाजपा का विज्ञापन पूरे अग्रवाल समाज का अपमान है, इसलिए भाजपा माफी मांगे. उन्होंने यह भी कहा था कि उसके खिलाफ वे चुनाव आयोग में शिकायत करने जायेंगे. उधर, आप पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा है कि भाजपा का यह विज्ञापन पूरे वैश्य समाज का अपमान है, इसलिए उसे पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version