केजरीवाल की रिश्वत संबंधी टिप्पणी के खिलाफ याचिका पर कल सुनवाई करेगी अदालत
नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आज कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों को लेकर कार्रवाई की मांग वाली एक आपराधिक शिकायत पर कल सुनवाई करेगी. केजरीवाल ने मतदाताओं से भाजपा और कांग्रेस से रिश्वत लेने और वोट उनकी आम आदमी पार्टी को ही […]
नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आज कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों को लेकर कार्रवाई की मांग वाली एक आपराधिक शिकायत पर कल सुनवाई करेगी.
केजरीवाल ने मतदाताओं से भाजपा और कांग्रेस से रिश्वत लेने और वोट उनकी आम आदमी पार्टी को ही देने का कथित बयान दिया था.इस मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन इस पर अब कल सुनवाई होगी क्योंकि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रिचा गुसाईं सोलंकी आज छुट्टी पर थीं.
अधिवक्ता अरुण कुमार द्वारा दायर शिकायत में केजरीवाल पर जानबूझकर रिश्वत लेने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया. कुमार ने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री होने तथा यह तथ्य जानने कि रिश्वत लेना कानूनन अपराध है, के बावजूद केजरीवाल ने मतदाताओं को ऐसा करने के लिए उकसाया.