जेटली ने नौकरशाहों को राजनीतिक नेताओं के साथ समाचार देने को कहा

नयी दिल्ली: मीडिया परिदृश्य में आए बदलाव को रेखांकित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने आज नौकरशाहों को ‘संयम’ और बिना किसी तरह के ‘दुष्प्रचार’ के समाचार जारी करने को प्रोत्साहित किया और सुझाव दिया कि राजनीतिक नेताओं को इस पहल में आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए. संवाद पर नौकरशाहों की कार्यशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 6:09 PM

नयी दिल्ली: मीडिया परिदृश्य में आए बदलाव को रेखांकित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने आज नौकरशाहों को ‘संयम’ और बिना किसी तरह के ‘दुष्प्रचार’ के समाचार जारी करने को प्रोत्साहित किया और सुझाव दिया कि राजनीतिक नेताओं को इस पहल में आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए.

संवाद पर नौकरशाहों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि कैमरा ने समाचार और मीडिया संगठनों ने एजेंडा तय करना शुरु कर दिया है जिस पर अन्य संस्थायें केवल प्रतिक्रिया दे रही है.

जेटली ने कहा कि 24 घंटे के समाचार चैनलों ने और अब सोशल मीडिया ने मीडिया के स्वरुप को पूरी तरह बदल दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय, मंत्रलय कार्यालय और प्रेस सूचना ब्यूरो के अधिकारियों में सरकार के संवाद प्रवाह को बेहतर बनाने के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार का एक ढांचा हो सकता है लेकिन राजनीतिक नेतृत्व को आगे बढकर नेतृत्व करना है. जेटली ने कहा, ‘‘मंत्रियों की टीम में हर कोई मीडिया से संवाद करने की कला में समान स्तर पर निपुण नहीं हो सकता. लेकिन धीरे धीरे सभी को आगे बढना होगा लेकिन हम मीडिया के युग में रह रहे हैं और हम मीडिया के जरिये संवाद कर रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version