कन्याओं के लिए एक करोड बचत खाते खोलेगा डाक विभाग
नयी दिल्ली: डाक विभाग ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान के तहत इस साल 31 मार्च तक एक करोड लघु बचत खाते खोलने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इसमें जमा पर 9.1 प्रतिशत की उंची दर से ब्याज दिया जाएगा और 21 वर्ष तक या कन्या के 18 वर्ष के होने के बाद उसकी शादी […]
नयी दिल्ली: डाक विभाग ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान के तहत इस साल 31 मार्च तक एक करोड लघु बचत खाते खोलने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इसमें जमा पर 9.1 प्रतिशत की उंची दर से ब्याज दिया जाएगा और 21 वर्ष तक या कन्या के 18 वर्ष के होने के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है.
संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘डाक विभाग ने 31 मार्च तक एक करोड ‘सुकन्या समृद्धि खाते’ खोलने का फैसला किया है.’सुकन्या समृद्धि खाते कन्या के जन्म से लेकर उसके दस साल की होने तक खोला जा सकता है. न्यूनतम जमा राशि 1000 रूपये है. यह खाता किसी भी डाकघर या अधिसूचित बैंक की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है.