पंजाब में ई-ट्रिप के जरिये सिर्फ 27 करोड रूपये की कर चोरी पकड़ी गई
चंडीगढ: पंजाब में कर चोरी रोकने के लिये शुरु की गई ई-ट्रिप प्रणाली के जरिये सिर्फ 27 करोड रूपये की कर चोरी पकडी गई. हालांकि, अनुमान यह लगाया गया था कि इसके जरिये 200 से 300 करोड रूपये की कर चोरी पकडी जा सकेगी. उद्योगों के विरोध के बाद पंजाब सरकार ने इसे वापस ले […]
चंडीगढ: पंजाब में कर चोरी रोकने के लिये शुरु की गई ई-ट्रिप प्रणाली के जरिये सिर्फ 27 करोड रूपये की कर चोरी पकडी गई. हालांकि, अनुमान यह लगाया गया था कि इसके जरिये 200 से 300 करोड रूपये की कर चोरी पकडी जा सकेगी. उद्योगों के विरोध के बाद पंजाब सरकार ने इसे वापस ले लिया था.
पंजाब के आबकारी एवं कराधान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ई-ट्रिप प्रणाली से 27 करोड रूपये की कर चोरी पकडी गई. कर चोरी के ज्यादा मामले लोहा एवं इस्पात क्षेत्र में पकडे गये.
वर्ष 2013 में ई-ट्रिप प्रणाली शुरु करने से पहले आबकारी एवं कराधान विभाग का अनुमान था कि इस प्रणाली से सालाना 200 से 300 करोड रूपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी. विभाग का मानना था कि कई औद्योगिक क्षेत्रों जैसे लोहा एवं इस्पात, यार्न, प्लाईवुड में होने वाली नकली बिलिंग के बारे में पंजाब के भीतर ही परिवहन सूचना के जरिये कर चोरी का पता चल सकेगा.