22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीएफ ने अगवा लडके को छुडाया: तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ): ने राजस्थान के अलवर से फिरौती के लिये अगवा किये गये एक लडके को आज सकुशल मुक्त कराकर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएसफ के सूत्रों ने यहां बताया कि गत 31 जनवरी को अलवर जिले के भिवाडी क्षेत्र में घर के पास खेल रहे […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ): ने राजस्थान के अलवर से फिरौती के लिये अगवा किये गये एक लडके को आज सकुशल मुक्त कराकर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएसफ के सूत्रों ने यहां बताया कि गत 31 जनवरी को अलवर जिले के भिवाडी क्षेत्र में घर के पास खेल रहे तीन साल के बच्चे ओम का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों से परिजन को फोन करके बच्चे के व्यवसायी पिता कैलाश चन्द से फिरौती मांगी थी. इस मामले के खुलासे में एसटीएफ से भी मदद मांगी गयी थी.
उन्होंने बताया कि अपहृत बच्चे को हाथरस के सिकन्दराराउ क्षेत्र में रखे जाने की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने अलवर पुलिस की मदद से ओम को सिकन्दराराउ रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद करके तीन अपहरणकर्ताओं अजय कुमार, रावेन्द्र सिंह तथा सूर्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के मुताबिक पकडे गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वे भिवाडी स्थित एक कम्पनी में नौकरी करते थे लेकिन काम ठीक नहीं होने के कारण कम्पनी प्रबन्धन ने उन्हें निकाल दिया था. उसके बाद उन्होंने अपने साथी अजीत के साथ मिलकर कैलाश चन्द के बेटे को अपहरण की योजना बनायी थी.
उधर, जयपुर में रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डी. सी. जैन ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटाने में आतंक विरोधी संगठन, एटीएस, राजस्थान पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तरप्रदेश पुलिस की भी मदद ली गई.संयुक्त प्रयासों से यह पता चला की अपहृत बालक को अपहरणकर्ताओं ने बुलन्द शहर, उत्तरप्रदेश में रखा हुआ था, जहां से बाद मे उसे जिला हाथरस ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें