खरगौन (मप्र): गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सरदार सरोवर बांध के जरिये गुजरात के किसानों तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंचने के लिये तत्कालीन संप्रग सरकार को दोषी बताते हुए आज यहां कहा कि बांध पर गेट लगाने की अनुमति मिलने के बाद अब किसानों के लिये दो हजार करोड रुपये की उप नहर का काम शुरु किया है और अगले चार माह में किसानों को नर्मदा का जल मिलने लगेगा.
Advertisement
गुजरात के किसानों को चार माह में मिलने लगेगा नर्मदा का पानी: आनंदीबेन
खरगौन (मप्र): गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सरदार सरोवर बांध के जरिये गुजरात के किसानों तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंचने के लिये तत्कालीन संप्रग सरकार को दोषी बताते हुए आज यहां कहा कि बांध पर गेट लगाने की अनुमति मिलने के बाद अब किसानों के लिये दो हजार करोड रुपये की उप नहर […]
गुजरात की मुख्यमंत्री ने जिले के मंडलेश्वर में कन्या महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और गुजरात में शिक्षा के क्रांति पुरुष केशवलाल पटेल की मूर्ति के अनावरण समारोह में तत्कालीन संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उस सरकार ने गुजरात सरकार के अनेक बार अनुरोध के बावजूद सरदार सरोवर बांध पर आठ साल तक गेट नहीं लगने दिये जिससे किसानों तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पाया.
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनते ही हमने 15 दिन में गेट लगाकर पानी को बर्बाद होने से रोका. उन्होंने कहा कि बांध पर गेट लगते ही हमने गुजरात के किसानों के लिये दो हजार करोड की उप नहर का कार्य शुरु किया और चार माह में प्रदेश के किसानों के खेत तक नर्मदा का पानी मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement