ओपिनियन पोल : भाजपा से आगे ”आप”, मोदी की लोकप्रियता घटी

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा से पहले एबीपी न्यूज-नील्सन के सर्वे में आम आदमी पार्टी बहुमत के सबसे करीब है. उसे 35 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, जो बहुमत से सिर्फ एक सीट दूर है. वहीं, कुछ दिन पहले भाजपा, जो दिल्ली की 45 सीटें जीतती दिख रही थी, 29 सीटों पर सिमट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 10:32 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा से पहले एबीपी न्यूज-नील्सन के सर्वे में आम आदमी पार्टी बहुमत के सबसे करीब है. उसे 35 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, जो बहुमत से सिर्फ एक सीट दूर है. वहीं, कुछ दिन पहले भाजपा, जो दिल्ली की 45 सीटें जीतती दिख रही थी, 29 सीटों पर सिमट रही है. कांग्रेस छह सीटें जीत सकती है.

मोदी की लोकप्रियता घटी

सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ गिरता दिख रहा है. हालांकि, यह भी कहा गया है कि अभी भी वह सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. नरेंद्र मोदी 46 फीसदी, तो अरविंद केजरीवाल 43 फीसदी लोगों की पसंद हैं. किरण बेदी को छह, राहुल गांधी को पांच फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.

किसे कितनी सीटें मिलेंगी

आप -35

भाजपा -29

कांग्रेस- 06

मत प्रतिशत

आप- 37%

भाजपा- 33%

कांग्रेस -18 %

अन्य -12 %

मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद

केजरीवाल -48%

किरण बेदी -42%

अजय माकन -07%

मुसलिमों की पसंद

केजरीवाल -65%

किरण बेदी -02%

10% लोग नहीं देंगे भाजपा को वोट

केजरीवाल की उम्मीदवारी सही : चुनाव आयोग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए खुद को दिल्ली का निवासी घोषित करने को लेकर ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी पर कोई खतरा नहीं है. चुनाव आयोग ने उनकी उम्मीदवारी को सही करार दिया है. कांग्रेस नेता किरण वालिया की याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट के नोटिस के जवाब में आयोग ने यह बात कही है.

वालिया की याचिका पर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. वालिया का आरोप है कि दिल्ली के पूर्व सीएम ने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की मांग की. ‘आप’ प्रमुख ने इसके लिए खुद को पिछले 22 महीनों से दिल्ली का निवासी घोषित किया.

वालिया ने कहा है कि केजरीवाल गाजियाबाद में कौशांबी स्थित गिनार अपार्टमेंट के फ्लैट नं 405 में रहते आये हैं. केजरीवाल की रिश्वत संबंधी टिप्पणी पर भी दिल्ली की एक कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version