5 अगस्त तक जमा होगा आयकर रिटर्न

नयी दिल्ली : सरकार ने आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि को 5 अगस्त कर दी है. पहले आयकर भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी.आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में बढ़ोतरी की वजह से आयकर विभाग की वेबसाइट पर दबाव बढ़ गया है. कई जगहों से ई-फाइलिंग पोर्टल न खुलने की शिकायतें मिली हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 8:00 AM

नयी दिल्ली : सरकार ने आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि को 5 अगस्त कर दी है. पहले आयकर भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी.आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में बढ़ोतरी की वजह से आयकर विभाग की वेबसाइट पर दबाव बढ़ गया है. कई जगहों से ई-फाइलिंग पोर्टल न खुलने की शिकायतें मिली हैं.

बहुत से लोग टीडीएस सर्टिफिकेट मिलने में देरी के चलते भी अपना रिटर्न नहीं भर पाए हैं. इस साल फॉर्म 16 जारी करने की नई प्रक्रिया अपनाई जा रही है. मंत्रालय ने कहा, ‘नियत तिथि को बड़ी संख्या में करदाताओं द्वारा ई-फाइलिंग वेबसाइट का उपयोग किए जाने के कारण कुछ लोगों द्वारा वेबसाइट खोलने में दिक्कतों की सूचना मिली है. यह समस्या मुख्यत: स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाता के नेटवर्क क्षमता में कमी के कारण है.’

Next Article

Exit mobile version