जनवरी, 2015 में देश में 191 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत
नयी दिल्ली : जनवरी में देश में स्वाइन फ्लू से 191 लोगों की मौत हुई है. तेलंगाना में एच1एन1 के सबसे अधिक मामले सामने आए जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर है. जनवरी में देश में स्वाइन फ्लू के कुल 2038 मामले सामने आए. दिल्ली में इस साल एक जनवरी से एक फरवरी तक 488 लोग […]
नयी दिल्ली : जनवरी में देश में स्वाइन फ्लू से 191 लोगों की मौत हुई है. तेलंगाना में एच1एन1 के सबसे अधिक मामले सामने आए जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर है. जनवरी में देश में स्वाइन फ्लू के कुल 2038 मामले सामने आए. दिल्ली में इस साल एक जनवरी से एक फरवरी तक 488 लोग इस बीमारी के चपेट में आए और पांच की उसके चलते जान चली गयी.
तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के 629 मामले सामने आए और 34 काल कवलित हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात में स्वाइन फ्लू ने 309 लोगों को अपनी चपेट में लिया और 38 जिंदगियां लील कर लीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडे के अनुसार राजस्थान में स्वाइन फ्लू के 205 मामले सामने आए और 49 मरीजों की जान चली गयी.
महाराष्ट्र में 73 लोग स्वाइन फ्लू के शिकार हो गए और 22 की मौत हो गयी. तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू के 93 मामले सामने आए और सात की मौत हो गयी. मध्यप्रदेश और हरियाणा में स्वाइन फ्लू चपेट में क्रमश क्रमश: 49 और 57 लोग आए और इन दोनों राज्यों में इस रोग के चलते क्रमश: 17 और आठ लोगों की मौत हो गयी.
आंध्रप्रदेश में 33 लोग स्वाइन फ्लू के रोगी बन गए और चार की मौत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अरुण पांडा ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल देश में 937 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए थे और 238 रोगियों की मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि मंत्रालय के सचिव प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ कल वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे और इस रोग के रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करेंगे.