नयी दिल्ली : कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज दावा किया कि भाजपा ने पिछले सात महीने में जो कुछ किया है, वह करने में ‘सबसे पुरानी पार्टी’ को 60 साल का वक्त लग गया होता. ईरानी ने ‘आप’ पर सत्ता से ‘भाग जाने’ का आरोप लगाया.
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के यूसुफ सराय में भाजपा उम्मीदवार नंदिनी शर्मा के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ‘हमने सात महीने में जो किया है, वह कांग्रेस 60 साल में कर पाती.’
ईरानी ने कहा, ‘एक जानेमाने कांग्रेस नेता ने कहा था कि जब एक रुपया शीर्ष से चलता है तो निचले स्तर पर लाभार्थी को महज 10-20 पैसे मिल पाते हैं. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने जन धन योजना के जरिए सुनिश्चित किया है कि सबसे गरीब और सबसे वंचित का भी एक बैंक खाता हो. 26 जनवरी तक हमने 12 करोड खाते खुलवाए हैं.’