भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन और वैट छापे को लेकर केजरीवाल से किए पांच सवाल
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) से उनके कुछ उम्मीदवारों पर नक्सलियों से संबंध होने का आरोप लगाते हुए इस विषय और केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के 49 दिनों के दौरान वैट छापे पर आज उससे सफाई मांगी. आप नेता पर आज फिर […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) से उनके कुछ उम्मीदवारों पर नक्सलियों से संबंध होने का आरोप लगाते हुए इस विषय और केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के 49 दिनों के दौरान वैट छापे पर आज उससे सफाई मांगी.
आप नेता पर आज फिर पांच सवाल दागते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह अफवाहों के आधार पर और झूठे वादे कर शहर के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा ने पूछा कि निजी बिजली कंपनियों के साथ केजरीवाल का क्या संबंध था और आरोप लगाया कि उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण कोष का पैसा उन्हें सब्सिडी के तौर पर दिया और दिल्ली के मतदाताओं को धोखा दिया.
पार्टी ने यह भी पूछा कि केजरीवाल और अन्य ‘दोषी ठहराए गए, आरोपी, भूमिगत और अन्य नक्सलियों से’ क्या संबंध हैं. भगवा दल ने केजरीवाल पर लगातार देश के संस्थानों और मीडिया का भी असम्मान करने का आरोप लगाया और पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं.
उसने पूछा कि आप ने ओखला विधानसभा सीट पर ऐसे प्रत्याशी को टिकट क्यों दिया जो, उसके अनुसार, 2008 के दिल्ली और अहमदाबाद बम विस्फोटों के आरोपी जिया उर रहमान का ज्ञात साथी है और खुद उस पर भादसं के तहत गंभीर आरोप हैं. भाजपा ने कहा कि आप विज्ञापनों के माध्यम से कहती है कि उसके शासन में वैट छापे नहीं डाले गए जबकि 49 दिनों के दौरान 151 छापे मारे मारे गए.