ओडिशा ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की दो अतिरिक्त बटालियन मांगी
भुवनेश्वर : ओडिशा के तीन सीमावर्ती जिलों में वाम चरमपंथ के एक चुनौती बने रहने की ओर ध्यान दिलाते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नक्सलवादियों से निबटने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल से निबटने के लिए दो अतिरिक्त बटालियन की आज केंद्र से मांग की. अधिकारियों ने बताया कि पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री […]
भुवनेश्वर : ओडिशा के तीन सीमावर्ती जिलों में वाम चरमपंथ के एक चुनौती बने रहने की ओर ध्यान दिलाते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नक्सलवादियों से निबटने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल से निबटने के लिए दो अतिरिक्त बटालियन की आज केंद्र से मांग की.
अधिकारियों ने बताया कि पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा, ‘इस परिदृश्य में छत्तीसगढ सीमा से लगे नौपदा एवं मलकानगिरि जिले तथा माओवादी गतिविधियों में माओवादी विरोधी सार्थक अभियान चलाने के लिए अतिरिक्त तैनाती के मकसद से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की दो अतिरिक्त बटालियनों की फौरन जरुरत है.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाकपा (माओवादी) आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ एवं झारखंड से लगे क्षेत्रों में अभी तक वापस हमला करने और सुरक्षा बलों को स्पष्ट चुनौती देने की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि खुफिया सूचनाओं से संकेत मिलते हैं कि माओवादी पश्चिमी ओडिश विशेषकर नौपदा जिले में अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं.