उबर ने ड्राइवरों की पृष्ठभूमि की जांच को और सख्त बनाया
नयी दिल्ली : भारत में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर निशाने पर चल रही अमेरिका स्थित टैक्सी बुकिंग कंपनी उबर ने आज कहा कि उसने अपने ड्राइवरों की आपराधिक पृष्ठभूमि समेत विभिन्न पक्षों की जांच की प्रक्रिया सख्त बना दी है. उबर के एक ड्राइवर ने 26 वर्षीय एक कार्यकारी से कथित रूप से बलात्कार […]
नयी दिल्ली : भारत में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर निशाने पर चल रही अमेरिका स्थित टैक्सी बुकिंग कंपनी उबर ने आज कहा कि उसने अपने ड्राइवरों की आपराधिक पृष्ठभूमि समेत विभिन्न पक्षों की जांच की प्रक्रिया सख्त बना दी है.
उबर के एक ड्राइवर ने 26 वर्षीय एक कार्यकारी से कथित रूप से बलात्कार किया था जिसको लेकर फैले जनाक्रोश के पश्चात दिल्ली सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस अंतरराष्ट्रीय कैब बुकिंग कंपनी पर पाबंदी लगा दी थी.
एप्प आधारित कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘फर्स्ट एडवांटेज के साथ हमारे करार में मानक परिवहन लाइसेंसिंग प्रक्रिया के अलावा कई बातें-पता सत्यापन, स्थानीय आपराधिक अदालत तलाशी और राष्ट्रीय आपराधिक डाटाबेस की जांच शामिल हैं.’
फर्स्ट एडवांटेज किसी की पृष्ठभूमि की जांच करने वाली कंपनी है. उबर ने कहा, ‘हाल के सप्ताहों में हमने उन्नत सुरक्षा उपायों को लागू करने वाले हैं जो भारत में औद्योगिक मापदंड और सरकारी जरुरतों से भी उपर हैं.’