वैलेंटाइन डे पर LOVERS को राहत, हिंदुत्व ब्रिगेड 14 फरवरी को बनायेगा यादगार
नयी दिल्ली : वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों की शामत लाने वाले हिंदू संगठनों ने इस बार 14 फरवरी को दूसरे कार्यक्रम कर एलान किया है. हिंदू महासभा ने कहा है कि इस बार वैलेंटाइन डे को यादगार बनाया जायेगा. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार 14 फरवरी को संगठन हिंदुत्व ब्रिगेड वैलंटाइंस डे […]
नयी दिल्ली : वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों की शामत लाने वाले हिंदू संगठनों ने इस बार 14 फरवरी को दूसरे कार्यक्रम कर एलान किया है. हिंदू महासभा ने कहा है कि इस बार वैलेंटाइन डे को यादगार बनाया जायेगा.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार 14 फरवरी को संगठन हिंदुत्व ब्रिगेड वैलंटाइंस डे को कुछ खास करेगी जिसके तहत हिंदू महासभा 14 फरवरी को अलग-अलग धर्मों के लोगों के आपस में विवाह का वह खुलकर स्वागत करेगी लेकिन शर्त यह है कि गैर-हिंदू पार्टनर को ‘घर वापसी’ करनी होगी यानी हिंदू बनना पड़ेगा.
महासभा अंतर धार्मिक जोड़ों का खुले दिल से स्वागत करेगी. यही नहीं महासभा उन्हें उपने ऑफिस में शादी का प्रस्ताव भी देगी. गौरतलब है कि इसको ‘घर वापसी’ के नाम से भी जाना जाता है. इस मुद्दे को लेकर सरकार की पहले ही बहुत फजीहत हो चुकी है.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक का कहना है कि 14 फरवरी को प्रेम विवाह दिवस की तरह मनाया जाएगा और यह भी घर वापसी का हिस्सा होगा. कौशिक ने कहा, ‘शादी से पहले घंटे भर में मुस्लिम या ईसाई पार्टनर की घर वापसी कराई जाएगी. इसके लिए जोड़ों को महासभा को सूचना देनी होगी, ताकि तैयारी की जा सके.’