केजरीवाल बोले, भाजपा EVM से कर रही है छेड़छाड़

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि भाजपा ने चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले इवीएम के साथ छेड़छाड़ की है. दिल्ली कैंट में चार ऐसे मशीन मिले हैं जिसमें किसी भी बटन को दबाने पर वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 9:57 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि भाजपा ने चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले इवीएम के साथ छेड़छाड़ की है. दिल्ली कैंट में चार ऐसे मशीन मिले हैं जिसमें किसी भी बटन को दबाने पर वोट भाजपा के पक्ष में जा रहा है.

गौरतलब है कि पहले भी कई पार्टियों पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं. अब देखना है कि केजरीवाल के इस आरोप का भाजपा कैसे जवाब देती है.

वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला जारी है. भाजपा का वि ज्ञापन वार आज लगातार चौथे दिन भी जारी है. पार्टी की ओर से जारी आज के विज्ञापन में केजरीवाल पर लगे फर्जी चंदे के आरोप को अखबारों के माध्‍यम से लोगों के बीच लाया गया है.

विज्ञापन के कार्टून में कुछ लोगों को एक मशीन में बोरियों से काला धन डालते हुए दिखाया गया है. इसके दूसरी तरफ एक आदमी मफलर और टोपी लगाए है जिसके हाथ में कटोरा है जिस पर चंदा लिखा है. मशीन में दूसरी ओर से चेक निकलते हुए दिखाए गए हैं. इस मशीन की चिमनी से ईमानदारी का धुआं निकल रहा है.

Next Article

Exit mobile version