सज्जन के विरोध में पंजाब में रेल का चक्का जाम

लुधियानाः 84 के सिख दंगों में सज्जन कुमार को बरी किए जाने के विरोध में आज पंजाब में रेल का चक्का जाम है. लुधियाना में सुबह-सुबह सैकड़ों सिख प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों पर जमा हो गए. इस वजह से कई ट्रेनों को रोकना पड़ा. लुधियाना स्टेशन पर खड़ी होने वाली गाड़ियों में अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

लुधियानाः 84 के सिख दंगों में सज्जन कुमार को बरी किए जाने के विरोध में आज पंजाब में रेल का चक्का जाम है. लुधियाना में सुबह-सुबह सैकड़ों सिख प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों पर जमा हो गए. इस वजह से कई ट्रेनों को रोकना पड़ा.

लुधियाना स्टेशन पर खड़ी होने वाली गाड़ियों में अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा ग़रीब रथ, जम्मू-चेन्नई एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली सुपरफास्ट, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं.

दूसरी ओर साल 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को बरी किए जाने से खफा सिख समुदाय के साथ एकजुटता दिखाते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह दोषियों को सजा दिलाने में नाकाम रही.

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में बेदाग करार दिए जाने के विरोध में राजधानी दिल्ली में भी प्रदर्शन हो रहे हैं.

उधर शिअद-भाजपा गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को ‘‘न्याय नहीं मिलने’’ को लेकर दिल्ली में आठ मई को राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में सांसदों और विधायकों के अलावा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी होंगे.

Next Article

Exit mobile version