17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी का विजन डॉक्‍यूमेंट जारी, पारदर्शिता और स्वच्छ राजनीति को बताया अपना मुख्‍य मुद्दा

नयी दिल्ली : दिल्ली में चुनाव से चार दिन पहले आज बीजेपी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट पेश किया. प्रेस कांफ्रेंस करके पार्टी के द्वारा इसका लोकापर्ण किया गया. इस अवसर पर दिल्लीबीजेपीअध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय ने कहा कि दिल्ली में अब विकास होगा. यहां अब पारदर्शिता और स्वच्छ राजनीति हमारा मुख्‍य मुद्दा है. दिल्ली के लोगों […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में चुनाव से चार दिन पहले आज बीजेपी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट पेश किया. प्रेस कांफ्रेंस करके पार्टी के द्वारा इसका लोकापर्ण किया गया. इस अवसर पर दिल्लीबीजेपीअध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय ने कहा कि दिल्ली में अब विकास होगा. यहां अब पारदर्शिता और स्वच्छ राजनीति हमारा मुख्‍य मुद्दा है.

दिल्ली के लोगों के लिए बिजली की समस्या दूर करने को इसमें प्राथमिकता दी गई है. हर घर में पानी पहुंचाने का बीजेपी ने इसमें वादा किया है.

उपाध्‍याय ने कहा इसमें दिल्ली के सपने को पूरा करने का विजन है. यहां के अस्पताल आइसीयू में है जिसे ठीक किया जाएगा. जहां झुग्गी होगी सरकार वहीं उन्हें मकान उपलब्ध करायेगी. एक लाख मकान मध्‍यवर्ग के लिए बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को हम वर्ल्ड क्लास बनायेंगे.

उन्होंने पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास के नारे को दोहराते हुए अपने संबोधन का अंत किया. विजन डॉक्यूमेंट में नरेंद्र मोदी ,अमित शाह, किरण बेदी ,सतीश उपाध्‍याय की तस्वीर है जिसमें बेदी तीसरे नंबर पर नजर आ रहीं हैं.

भाजपा की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी ने विजन डॉक्यूमेंट की चर्चा करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकताओं में प्रमुख है. इसमें 35 मुद्दे और 370 प्वाईंट हैं. भ्रष्‍टाचार को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टूरिज्म और मेडिकल टूरिज्म के जरिये हम दिल्ली को आगे तक ले जायेंगे.

भाजपा पुलिस सेवा का डिजिटलाइजेशन करेगी. पूरी पारदर्शिता होगी और पैसे समझदारी से खर्च किये जायेंगे. भाजपा जनता के साथ जुडेगी साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी दी जायेगी. हर महीने रेडियो पर मुख्‍यमंत्री ‘दिल की बात’ करेंगे. इसमें मुख्‍यमंत्री के अलावा अन्य मंत्री भी जनता से जुडेंगे.

आम आदमी पार्टी ने भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट की आलोचना करते हुए कहा है कि इसमें कोई एजेंडा नहीं है और उसमें बिजली बिल में 30 फीसदी कटौती मामले में कोई जिक्र नहीं किया गया है. आप नेता कुमार विश्वास ने कहा कि भाजपा ने बिजली में कटौती की बारे में कोई विजन पेश ही नहीं किया है तो फिर उसके ऐसे विजन डॉक्यूमेंट का क्या महत्व ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें