”आप” के चंदे के फर्जीवाड़े की शिकायत प्रवर्तन निदेशालय से करेंगे : आवाम

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के चंदे पर सवाल उठाने वाले एनजीओ आवाम ने आज दोबारा प्रेस कान्फ्रेंस कर आप पार्टी पर हमला बोला और कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय से मामले की जांच की मांग करेगा. आवाम ने आज के प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि आप ने कमीशन देकर चंदा लिया. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 1:51 PM
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के चंदे पर सवाल उठाने वाले एनजीओ आवाम ने आज दोबारा प्रेस कान्फ्रेंस कर आप पार्टी पर हमला बोला और कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय से मामले की जांच की मांग करेगा. आवाम ने आज के प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि आप ने कमीशन देकर चंदा लिया. इससे पहले सोमवार को भी आवाम ने भी आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था पार्टी ने फर्जी कंपनियों के नाम से करोड़ों का चंदा लिया था, जो बोगस थीं. आवाम के मुताबिक चार फर्जी कंपनियों से आप को दो करोड़ रुपये का चंदा मिला था.
आवाम ने आज अपने प्रेस कान्फ्रेंस में प्रमाण के तौर पर चेक दिखाये. आवाम के मुताबिक चारों कंपनियों में 50-50 लाख रुपये का चंदा दिया था. आवाम के अनुसार, दोनों कंपनियों ने एक ही समय पर चंदा दिया था. आवाम के प्रवक्ता गोपाल गोयल ने कहा कि हमने खुलासा आप को वालेंटियर्स से मिले सबूत के आधार पर किया. उन्होंने कहा कि एक टीवी चैनल पर आप प्रवक्ता आशीष खेतान ने हमारे करण भाई से बदसलूकी की थी, जिससे आप के कुछ कार्यकर्ता काफी नाराज चल रहे थे. उन्होंने कहा कि हम पर बेवजह टाइमिंग को लेकर आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को एक न्यूज चैनल पर आप पार्टी नेता आशीष खेतान ने हमें अपमानित किया था. उसके बाद आप के कार्यकर्ताओं ने ही हमें सबूत दिये. उन्होंने कहा कि दो कंपनियों के चेक के हेंडराइटिंग एक जैसे हैं, सिर्फ हस्ताक्षर अलग-अलग हैं.
उन्होंने यह भी दावा किया कि वे प्रवर्तन निदेशालय में इस मामले को लेकर जायेंगे. उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच के लिए मजबूर कर देंगे. उन्होंने भाजपा से मिले होने की खबर को खारिज करते हुए कहा, वह सत्ता में पर उस पर इस मामले की जांच कराने का दबाव बनायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमने पांच तारीख तक पार्टी को वक्त दिया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version