पॉलीथीन बैग से मिले लडकी के कटे अंग, दो व्यक्ति हिरासत में
लखनउ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में चिरैयाबाग गांव के निकट एक पॉलीथीन बैग से किसी लडकी के कटे हुए अंग बरामद हुए हैं. पुलिस ने आज बताया कि लडकी का शव शहीद पथ के किनारे मिला. लडकी की पहचान कर ली गयी है. वह बीए की छात्र है और अमीनाबाद में रहती है. […]
लखनउ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में चिरैयाबाग गांव के निकट एक पॉलीथीन बैग से किसी लडकी के कटे हुए अंग बरामद हुए हैं.
पुलिस ने आज बताया कि लडकी का शव शहीद पथ के किनारे मिला. लडकी की पहचान कर ली गयी है. वह बीए की छात्र है और अमीनाबाद में रहती है.
शुरुआत में लडकी के कटे हुए पैर बरामद हुए. उसके बाद कुछ दूरी पर एक पालिथीन बैग से लडकी के शरीर के कटे हुए अन्य अंग मिले.पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि वे लडकी के मित्र हैं. पुलिस लडकी के मोबाइल रिकार्ड भी खंगाल रही है.