आइबी ने पीएम आवास पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया, सतर्कता बढ़ी
नयी दिल्ली : देश की खुफिया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर फिदायीन हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को ओर से जारी किए गए अपने अलर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास सात रेसकोर्स रोड, कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व दिल्ली के कुछ अन्य महत्वपूर्ण […]
नयी दिल्ली : देश की खुफिया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर फिदायीन हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को ओर से जारी किए गए अपने अलर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास सात रेसकोर्स रोड, कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व दिल्ली के कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर हमले का अलर्ट जारी किया गया है.इसमें संसद भवन का नाम भी शुमार है.
सूत्रों के अनुसार, आइबी ने इस बात की आशंका जतायी है कि आतंकी संगठन दुनिया भर में इस्लामिक स्टेट के मुकाबले में अपनी जमीन खो रहे हैं. ऐसे में आतंकी संगठन आतंकी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने आइबी के इस अलर्ट को गंभीरता से लिया है, क्योंकि 23 फरवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इस कारण खुफिया एजेंसियां काफी सतर्कता बरत रही हैं.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि सीमा पर से आतंकियों को देश में प्रवेश दिलाने की कोशिश हो रही है. आतंकियों के नेपाल की सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश करने की खबरें भी आयीं.