तोगडिया की बेंगलुरु में पांच फरवरी से एक हफ्ते के लिए प्रवेश पर प्रतिबंध

बेंगलुरु: विश्व हिंदू परिषद् के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगडिया अगले हफ्ते यहां एक सम्मेलन में शिरकत करने वाले थे जिन्हें पुलिस ने पांच से 11 फरवरी तक शहर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. उनके ‘‘भडकाउ एवं उन्मादी’’ भाषणों के ‘‘गंभीर’’ नतीजे होने और शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 7:19 PM
बेंगलुरु: विश्व हिंदू परिषद् के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगडिया अगले हफ्ते यहां एक सम्मेलन में शिरकत करने वाले थे जिन्हें पुलिस ने पांच से 11 फरवरी तक शहर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. उनके ‘‘भडकाउ एवं उन्मादी’’ भाषणों के ‘‘गंभीर’’ नतीजे होने और शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है.
महानगर पुलिस आयुक्त एम. एन. रेड्डी ने आज कहा कि उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तोगडिया के प्रवेश को लेकर निषेधाज्ञा लगाई है. तोगडिया यहां आठ फरवरी को होने वाले विहिप के सम्मेलन ‘विराट हिंदू समावेश’ में हिस्सा लेने वाले थे.
रेड्डी ने बयान जारी कर बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 (3) की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए ‘‘प्रवीण भाई मोहन भाई तोगडिया को बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्तालय की सीमा में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया जाता है और सात फरवरी से 11 फरवरी तक सात दिनों के लिए किसी भी सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेने से रोका जाता है.’’ उन्होंने बताया कि तोगडिया के भडकाउ एवं उन्मादी भाषणों का गंभीर प्रभाव हो सकता है जिसके ‘‘वह वैचारिक रुप से आदी हैं.’’

Next Article

Exit mobile version