पणजी : पुलिस ने यहां मीरामार बीच पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रभुदेसाई ने बताया कि तीनों सटोरिये सुनील शुक्ला, हितेश देसाई और हितेश जाटकिया मुंबई के रहने वाले हैं. इन तीनों को कल रात गोवा पहुंचने के कुछ देर बाद ही सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया.