नाव पलटी : तीन लोग डूबे
देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में एक छोटी नाव के पलट जाने से एक महिला तथा दो लड़कियां डूब गयीं. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि आठ लोगों को ले जा रही एक नाव केवथलिया गांव के पास डगमगाकर घाघरा नदी में पलट गयी. इस हादसे […]
देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में एक छोटी नाव के पलट जाने से एक महिला तथा दो लड़कियां डूब गयीं.
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि आठ लोगों को ले जा रही एक नाव केवथलिया गांव के पास डगमगाकर घाघरा नदी में पलट गयी. इस हादसे में फूलमती( 38 ), मनीषा( 10 )तथा गीता(तीन )डूब गयीं.उन्होंने बताया कि डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. वक्त गुजरने के साथ यह आशंका प्रबल होती जा रही है कि उनकी मौत हो चुकी है.