किरण बेदी के दफ्तर के मकान मालिक को मिल रही धमकी
नयी दिल्ली: भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आज आरोप लगाया कि कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में उनके चुनाव कार्यालय के मालिक को जान से मारने और दफ्तर में बम लगाने की धमकियां दी जा रही हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है. बेदी ने […]
नयी दिल्ली: भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आज आरोप लगाया कि कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में उनके चुनाव कार्यालय के मालिक को जान से मारने और दफ्तर में बम लगाने की धमकियां दी जा रही हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है. बेदी ने कहा कि उनका दफ्तर जिस मकान में है उसके मालिक को धमकाया जा रहा है और उनसे दफ्तर खाली करवाने को कहा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मकान मालिक को कल रात से ही धमकियां मिल रही हैं. बेदी ने ट्वीट किया, ‘‘कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में हमारे दफ्तर के मकान मालिक को कल रात से ही धमकियां मिल रही हैं और उन्हें दफ्तर खाली करने को कहा जा रहा है.’’ भाजपा नेता ने कहा कि बम लगाने की धमकी भी दी जा रही है.