आप और कांग्रेस ने कहा, वोटरों को लुभाने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई कम
नयी दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज हुई कमी को लेकर भाजपा सरकार को आडे हाथ लिया और कहा कि यह शहर के वोटरों को लुभाने की केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की ‘‘हताशा भरी कोशिश’’ है. ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज हुई कमी को लेकर भाजपा सरकार को आडे हाथ लिया और कहा कि यह शहर के वोटरों को लुभाने की केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की ‘‘हताशा भरी कोशिश’’ है.
‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि मैंने पूर्वानुमान किया था, चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की गई है. क्या यह हताशा में खेला गया आखिरी जुआ है ?’’ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का मकसद वोटरों को लुभाना है. शर्मा ने कहा, ‘‘यह भाजपा सरकार की हताशा है जो पहले ही सामने आ चुकी थी, क्योंकि उसने कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट का फायदा उपभोक्ताओं को नहीं दिया था. यह कमी कृत्रिम है और इसका मकसद चुनावों से पहले वोटरों को लुभाना है.’’ गौरतलब है कि आज पेट्रोल की कीमतों में 2.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.25 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई.