24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकवी ने भाजपा की जीत का किया दावा

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कुछ दलों पर आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे साम्प्रदायिक और जातिगत राजनीति कर रहे हैं और कहा कि मतदान के दिन सात फरवरी को मतदाता उन्हें ‘‘उचित जवाब’’ देंगे. नकवी ने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ महिने की कार्यकाल ने […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कुछ दलों पर आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे साम्प्रदायिक और जातिगत राजनीति कर रहे हैं और कहा कि मतदान के दिन सात फरवरी को मतदाता उन्हें ‘‘उचित जवाब’’ देंगे.

नकवी ने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ महिने की कार्यकाल ने कुछ समुदायों के मन से डर निकाल दिया है और कहा कि सरकार समेकित विकास पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग परिपक्व हो चुके हैं और अब उन्हें विकास जैसे असली मुद्दों से भटकाया नहीं जा सकता.. और जाति तथा साम्प्रदायिक आधार पर राजनीति करने वालों को हार मिलेगी, साम्प्रदायिकता के पैरोकार असफल होंगे.’’ अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री पूर्वोत्तर दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी संजय जैन को वोट देने की अपील की.
इस सीट से चौधरी मतीन अहमद कांग्रेस प्रत्याशी हैं. कांग्रेस का गढ समङो जाने वाले इस मुसलमान बहुल सीट से मतीन पांच बार विधायक रह चुके हैं. नकवी ने कहा, ‘‘हम समेकित विकास चाहते हैं.. और लोग सुनिश्चित करेंगे कि देश के सौहार्द को भंग करने की इच्छा रखने वाले विभाजनकारी बल सत्ता में ना आएं.’’ कांग्रेस और भाजपा दोनों पर चुटकी लेते हुए नकवी ने कहा, ‘‘केजरी (केजरीवाल) और कांग्रेस एक-दूसरे के लिए बने हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें