12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने की स्वाइन फ्लू की समीक्षा

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेष में स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण एवं इसके बारे में जागरुकता के लिये राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर तत्काल प्रभाव से टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिये हैं.राजे आज एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा कर रही थी. राजे […]

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेष में स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण एवं इसके बारे में जागरुकता के लिये राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर तत्काल प्रभाव से टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिये हैं.राजे आज एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा कर रही थी.

राजे के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद में स्वास्थ्य उपसमूह के सदस्य डॉ. अशोक पनगडिया की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन होगा. सम्भाग स्तर पर संभागीय आयुक्त तथा जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बनेगी. ये टास्क फोर्स प्रतिदिन बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगी.
राजस्थान में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढता जा रहा है और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया इससे पीडित हैं. राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू से तीन और लोगों की मौत हो गयी है जिससे इससे मरने वालों की संख्या बढकर 52 हो गई है.मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रदेश भर के सभी विद्यालयों में कुछ समय के लिये प्रार्थना सभा को स्थगित करने के भी निर्देश दिये.उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, फिजिशियन एसोसिएशन, पीडियाट्रिशियन एसोसिएशन तथा प्राइवेट प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के साथ भी बैठक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें