समयसीमा तय कर स्वर्णरेखा परियोजना पूरी की जाएगी : सरकार
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि बहु-उद्देशीय स्वर्णरेखा परियोजना की समीक्षा की जाएगी और समयसीमा तय कर इसे पूरा किया जाएगा.यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज रांची में मुलाकात की. उन्होंेने सिंचाई और गंगा नदी तथा […]
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि बहु-उद्देशीय स्वर्णरेखा परियोजना की समीक्षा की जाएगी और समयसीमा तय कर इसे पूरा किया जाएगा.यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज रांची में मुलाकात की. उन्होंेने सिंचाई और गंगा नदी तथा राज्य में उसकी सहायक नदियों में बाढ और प्रदूषण नियंत्रण के मुद्दे पर चर्चा की.
विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में यह फैसला किया गया कि स्वर्णरेखा परियोजना की समीक्षा की जाएगी और समयसीमा तय कर इसे पूरा किया जाएगा. इसके लिए केंद्र पूरा समर्थन देगा और आवश्यक धनराशि प्रदान की जाएगी.
राज्य में गंगा नदी से होने वाले कटाव को रोकने के लिए राज्य की ओर से केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय को सुधार संबंधी योजनाएं भेजी जाएंगी.केंद्रीय मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया कि राज्य में आर्सेनिक के बुरे प्रभाव का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान का एक दल भेजा जाएगा और उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे.
राज्य में दामोदर नदी काफी प्रदूषित है. इस्पात और कोयला उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी के कारण नदी के अस्तित्व पर गंभीर खतरा है. केंद्र सरकार इस नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कदम उठाएगी.