दिल्ली को स्मार्ट शहर बनाने को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे भारत और स्पेन
नयी दिल्ली: दिल्ली को स्मार्ट शहर में परिवर्तित करने में सहायता करने के लिए स्पेन आगे आया है और इस संबंध में दोनों देशों के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर जल्द होंगे. इस संबंध में सहमति शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और स्पेन के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के बीच यहां हुई बैठक के दौरान […]
नयी दिल्ली: दिल्ली को स्मार्ट शहर में परिवर्तित करने में सहायता करने के लिए स्पेन आगे आया है और इस संबंध में दोनों देशों के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर जल्द होंगे.
इस संबंध में सहमति शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और स्पेन के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के बीच यहां हुई बैठक के दौरान बनी. स्पेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्पेन के व्यापार राज्य मंत्री जैमी गार्सिया लेगाज पोंसे ने किया. अमेरिका जहां भारत में तीन शहरों इलाहाबाद, अजमेर और विशाखापत्तनम को विकसित करने में मदद करेगा, जर्मनी ने भी शहरी विकास मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल होने में रुचि दिखायी है.