राज्य के बंटवारे पर आंध्र के मंत्री ने दिया इस्तीफा

हैदराबाद : राज्य के बंटवारे पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खिलाफ आंध्र.रायलसीमा क्षेत्र में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच आंध्रप्रदेश के आधारभूत ढांचा एवं निवेश मंत्री जी श्रीनिवास राव ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. प्रदेश के मंत्री टी जी वेंकटेश ने कहा कि आंध्र-रायलसीमा से कुछ और मंत्री एन किरण कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 5:44 PM

हैदराबाद : राज्य के बंटवारे पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खिलाफ आंध्र.रायलसीमा क्षेत्र में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच आंध्रप्रदेश के आधारभूत ढांचा एवं निवेश मंत्री जी श्रीनिवास राव ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. प्रदेश के मंत्री टी जी वेंकटेश ने कहा कि आंध्र-रायलसीमा से कुछ और मंत्री एन किरण कुमार रेड्डी से देर शाम को मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे जबकि कांग्रेस विधायक एवं पार्षद शाम में इस्तीफा देंगे. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि कितने लोग इस्तीफा देंगे.

इस्तीफे को लेकर कल कांग्रेस मंत्रियों में एकजुटता नहीं थी. पद से इस्तीफा देने के बारे में आज दोपहर को बैठक में निर्णय किया गया. जी श्रीनिवास ने मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी को एक पत्र लिखकर कहा कि हाल के घटनाक्रम (राज्य के बंटवारे के बाद) उनकी अंतरात्मा कैबिनेट मंत्री के रुप में पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देती है जो लोगों की इच्छाओं, भावनाओं के खिलाफ है.

उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों की इच्छाओं के समर्थक और प्रतिनिधि होने के नाते और एकीकृत आंध्रप्रदेश के लिए प्रार्थना करते हुए मेरा मानना है कि यह घटनाक्रम लोगों को स्वीकार्य नहीं है जिसका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं. इसलिए मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’’

Next Article

Exit mobile version