अनीता कौल ने न्याय विभाग की सचिव का पदभार संभाला
नयी दिल्ली : कर्नाटक संवर्ग से 1979 बैच की आईएएस अधिकारी अनीता कौल ने आज कानून मंत्रालय में नये न्याय सचिव का पदभार संभाला. नई जिम्मेदारी संभालने से पहले अनीता कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग में प्रधान सचिव (नियोजन) थीं. उससे पहले वह यहां मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अवर सचिव […]
नयी दिल्ली : कर्नाटक संवर्ग से 1979 बैच की आईएएस अधिकारी अनीता कौल ने आज कानून मंत्रालय में नये न्याय सचिव का पदभार संभाला. नई जिम्मेदारी संभालने से पहले अनीता कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग में प्रधान सचिव (नियोजन) थीं.
उससे पहले वह यहां मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अवर सचिव के रुप में अपनी सेवा दे चुकी है. उन्होंने डी के सिकरी का स्थान लिया है जो कल सेवानिवृत हुए. न्याय विभाग उच्चतम न्यायालय और 24 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति, तबादले और इस्तीफे के लिए जिम्मेदार है.