‘गायब फाइलों’ के मुद्दे को देखेगा कोयला मंत्रालय
नयी दिल्ली : सीबीआई द्वारा खान आवंटन से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलें उपलब्ध कराने में देरी पर चिंता के बीच कोयला मंत्रालय ने आज कहा कि वह यह देखेगा कि इस तरह की कुछ फाइलें गायब हैं या फिर जांच एजेंसी को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज यहां संवाददाताओं से […]
नयी दिल्ली : सीबीआई द्वारा खान आवंटन से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलें उपलब्ध कराने में देरी पर चिंता के बीच कोयला मंत्रालय ने आज कहा कि वह यह देखेगा कि इस तरह की कुछ फाइलें गायब हैं या फिर जांच एजेंसी को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं.
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कोयला सचिव एस के श्रीवास्तव से इस बारे में बात करुंगा कि क्या कुछ फाइलें हैं जो सीबीआई को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं या फिर मिल नहीं पा रही हैं.’’जायसवाल ने जोर देकर कहा कि जो भी दस्तावेज मंत्रालय के पास उपलब्ध हैं उन्हें सीबीआई को सौंप दिया गया है. जायसवाल ने कहा कि वह इस मुद्दे को फिर ये देखेंगे.
मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि सीबीआई दावा कर रही है कि कम से कम पांच महत्वपूर्ण फाइलें उसे उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. सीबीआई ने कल कहा था कि 2006-09 के दौरान कोयला ब्लाक आवंटन से संबंधित पांच महत्वपूर्ण फाइलें उसे नहीं मिली हैं. एजेंसी ने कोयला मंत्रालय से एक बार फिर से ये फाइलें उसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा है.