नरेंद्र मोदी ने जयंती नटराजन को मेरे खिलाफ खडा किया : राहुल गांधी
नयी दिल्ली: अपनी चुप्पी तोडते हुए राहुल गांधी ने आज कहा कि पूर्व पार्टी सहयोगी जयंती नटराजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनके खिलाफ खडा किया गया क्योंकि वह गरीबों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लिए संर्घष कर रहे थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘एक दिन मैंने मोदी जी […]
नयी दिल्ली: अपनी चुप्पी तोडते हुए राहुल गांधी ने आज कहा कि पूर्व पार्टी सहयोगी जयंती नटराजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनके खिलाफ खडा किया गया क्योंकि वह गरीबों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लिए संर्घष कर रहे थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘एक दिन मैंने मोदी जी के बारे में कुछ कहा, अगले दिन उन्होंने नटराजन को खडा किया.’’
नटराजन के आरोपों पर राहुल गांधी की यह पहली प्रतिक्रिया हैं. नटराजन ने आरोप लगाया था कि जब वह पर्यावरण मंत्री थीं तो औद्योगिक परियोजनाओं को पर्यावरण मंजूरी दिए जाने में राहुल हस्तक्षेप किया करते थे. नटराजन ने पिछले शनिवार को यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
राहुल ने चुनावी रैली में कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने गरीबों और आदिवासियों के लिए लडाई लडी तथा मैंने जयंती नटराजन से कहा था कि हमें पर्यावरण, गरीबों और आदिवासियों के कल्याण पर ध्यान देना चाहिए. मैं गरीबों, झुग्गी झोपडीवासियों और कमजोर तबके के लिए संर्घष जारी रखूंगा.’’
यह आरोप लगाते हुए कि प्रधानमंत्री अपने ‘‘उद्योगपति मित्रों’’ को सिर्फ लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं, राहुल ने कहा कि वह समाज के गरीबों और कमजोर तबकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए राजनीति में आए हैं, न कि किसी व्यवसायी को लाभ पहुंचाने के लिए.