पीएम उम्मीदवार पर सही समय पर फैसलाः रमण सिंह

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में भाजपा के लिए अभी फैसला करना समय से पहले का काम होगा और इस बारे में उपयुक्त समय पर निर्णय किया जायेगा. सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब भाजपा में 2014 लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 8:25 PM

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में भाजपा के लिए अभी फैसला करना समय से पहले का काम होगा और इस बारे में उपयुक्त समय पर निर्णय किया जायेगा.

सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब भाजपा में 2014 लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री का नाम घोषित किये जाने की मांग बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और मोदी सहित कई नेता ऐसे हैं जिनपर विचार किया जा सकता है.

सिंह ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में कोई नाम तय नहीं किया गया है. चुनाव से पहले या बाद में, जब भी पार्टी इस पर निर्णय करेगी, तब चर्चा शुरु होगी। अभी यह जल्दबाजी होगी.’’यह पूछे जाने पर क्या आडवाणी इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘ आडवाणीजी उपयुक्त हैं. वह वरिष्ठ नेता है. उनमें सभी क्षमताएं हैं. हमारे पास सुषमाजी, जेटली जी, राजनाथ जी, मोदी जी है. और भी लोग हैं.’’भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नाम घोषित करने की जल्दी में नहीं है. ‘‘ क्या किसी ने कांग्रेस या किसी अन्य से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछा है. तब भाजपा ही क्यों?

Next Article

Exit mobile version