केजरीवाल आईआरएस के रुप में इन हालात में क्या करते :जेटली

नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी को मिले कथित संदिग्ध चंदे के मुद्दे पर आज फिर उससे पूछा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल राजस्व अधिकारी के तौर पर इससे निपटने के लिए क्या करते.आप पार्टी को चैक के जरिये दिये गये राजनीतिक चंदे पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:00 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी को मिले कथित संदिग्ध चंदे के मुद्दे पर आज फिर उससे पूछा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल राजस्व अधिकारी के तौर पर इससे निपटने के लिए क्या करते.आप पार्टी को चैक के जरिये दिये गये राजनीतिक चंदे पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि इससे लेनदेन शुद्ध नहीं हो जाता है.

जेटली ने अपने फेसबुक पन्ने पर ‘व्हाट वुड अरविंद केजरीवाल, आईआरएस हैव डन?’ शीर्षक से एक लेख में लिखा है, ‘‘निश्चित रुप से केजरीवाल कर संबंधी कानूनों को लेकर अनजान तो नहीं है. उन्हें पता था कि उनकी पार्टी क्या कर रही है. उन्हें ईमानदारी से जनता को बताना चाहिए कि आईआरएस के रुप में वह इन परिस्थितियों में क्या करते?’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आप प्रचार करने में माहिर है. वह अपने हाथ पर ईमानदारी का तमगा लगा होने का दावा करती है.’जेटली ने केजरीवाल से पूछा कि क्या राजनीतिक दलों को चैक से चंदा देने से काले धन को सफेद में बदलने के सारे अपराध धुल जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version