आप के सर्वेक्षण में पार्टी को खराब से खराब स्थिति में 44 सीटें मिलने का दावा

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने आज अपने एक सर्वेक्षण में खुद को 51 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है वहीं भाजपा को 15 और कांग्रेस को केवल चार सीटें मिलने की संभावना जताई है. आप के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 9:30 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने आज अपने एक सर्वेक्षण में खुद को 51 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है वहीं भाजपा को 15 और कांग्रेस को केवल चार सीटें मिलने की संभावना जताई है.

आप के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के नतीजों को जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी के 53 प्रतिशत मतदाता केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं जबकि इस पद के लिए किरण बेदी केवल 34 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं.

उन्होंने कहा कि आप को 46 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है जबकि भाजपा को 33 प्रतिशत एवं कांग्रेस को 11 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.स्वयं भी चुनाव विश्लेषक रहे यादव ने कहा कि बुरी से बुरी स्थिति में उनकी पार्टी को कम से कम 44 सीटें मिलेंगी और सर्वश्रेष्ठ परिस्थिति में पार्टी को 57 तक सीटें मिल सकती हैं.

सर्वेक्षण की पद्धति के बारे में बताते हुए उन्होंने दावा किया कि राजधानी में आप की लहर चल रही है. यह सर्वे 31 जनवरी और एक फरवरी को किया गया जिसमें 35 विधानसभा क्षेत्रों के 3,188 मतदाताओं से बात की गयी.आप का यह आंतरिक सर्वेक्षण चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले आया है.

कल इंडिया टुडे-सिसेरो के सर्वेक्षण में आप को 38-46, भाजपा को 19-25 जबकि कांग्रेस को तीन-सात सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.वहीं अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ के ‘पोल ऑफ पोल्स’ में पांच सर्वेक्षणों के नतीजों के आधार पर 70 सदस्यीय विधानसभा में आप को 34, भाजपा को 32 और कांग्रेस को चार सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version