अपहृत कैनरा बैंक प्रबंधक और लेखापाल मुक्त

जमुई : कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक और एक लेखापाल को अपहरणकर्ताओं ने कल रात मुक्त कर दिया. झाझा के पुलिस उपाधीक्षक सियाशरण गुप्त ने बताया कि ओमप्रकाश और रंजित को बीती रात्रि अपहरणकर्ताओं ने रजला रेलवे हाल्ट के उत्तर स्थित पहाडी इलाके में छोड दिया. उन्होंने दावा किया कि अपहरणकर्ताओं ने बढती पुलिस दबिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 11:32 PM

जमुई : कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक और एक लेखापाल को अपहरणकर्ताओं ने कल रात मुक्त कर दिया. झाझा के पुलिस उपाधीक्षक सियाशरण गुप्त ने बताया कि ओमप्रकाश और रंजित को बीती रात्रि अपहरणकर्ताओं ने रजला रेलवे हाल्ट के उत्तर स्थित पहाडी इलाके में छोड दिया.

उन्होंने दावा किया कि अपहरणकर्ताओं ने बढती पुलिस दबिश के कारण उन दोनों को मुक्त कर दिया. मुक्त किए जाने के बाद उनसे झाझा थाना में विस्तृत पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें अपने-अपने घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी. रजला गांव स्थित कैनरा बैंक की शाखा के प्रबंधक ओमप्रकाश पासवान और लेखापाल रंजित कुमार जो कि एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे.

तभी रजला और झाझा के बीच शक्तिघाट गांव स्थित कर्बला के पास से दो मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने अपहृत कर अपने साथ ले गए थे. ओमप्रकाश के एक रिश्तेदार अभिनव कुमार ने इस मामले में झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि अपहरणकर्ताओं ने ओमप्रकाश की रिहाई के एवज में 30 लाख रुपये तथा रंजित की रिहाई के एवज में 20 लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version