विवाद के बाद ”आप” को मिल रहे चंदे में हुआ इजाफा
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि कथित संदिग्ध फंडिंग के मुद्दे पर भाजपा द्वारा किए गए करारे हमलों से पैदा हुए विवाद के बाद कल पार्टी को 2798 दानकर्ताओं की तरफ से 81 लाख रुपये का चंदा प्राप्त हुआ. पार्टी ने यह भी दावा किया कि आज शाम सात […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि कथित संदिग्ध फंडिंग के मुद्दे पर भाजपा द्वारा किए गए करारे हमलों से पैदा हुए विवाद के बाद कल पार्टी को 2798 दानकर्ताओं की तरफ से 81 लाख रुपये का चंदा प्राप्त हुआ. पार्टी ने यह भी दावा किया कि आज शाम सात बजे तक उसे करीब 70 लाख रुपये हासिल हुए हैं.
जिसमें और इजाफा हो सकता है क्योंकि चंदा आना जारी है. ‘आप’ ने कहा कि 15 जनवरी को सबसे अधिक 90 लाख रुपये का चंदा प्राप्त हुआ था और उसी दिन भाजपा ने किरण बेदी को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. एक दिन में दान करने वालों की संख्या के मामले में कल का आंकडा 2798 सबसे अधिक है.
एक नवंबर के बाद से औसतन 30 लाख रुपये का चंदा हर रोज प्राप्त किया गया है. पार्टी के ऑनलाइन डेटाबेस के मुताबिक, एक नवंबर 2014 से लेकर अब तक उसे 70 देशों के 42,391 दानकर्ताओं से 16,63,16,821 रुपये का चंदा प्राप्त हुआ है.