रोड शो में राहुल पर बरसाए गए फूल

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक रोड शो किया जिस दौरान उन पर फूल बरसाए गए. लोगों को समुदाय, धर्म और सामाजिक तबके से उपर उठते हुए राहुल के पीछे पीछे चलता देखा गया. राहुल एक पिक अप ट्रक पर सवार थे. रोड शो दोपहर करीब सवा तीन बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 12:22 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक रोड शो किया जिस दौरान उन पर फूल बरसाए गए. लोगों को समुदाय, धर्म और सामाजिक तबके से उपर उठते हुए राहुल के पीछे पीछे चलता देखा गया. राहुल एक पिक अप ट्रक पर सवार थे.

रोड शो दोपहर करीब सवा तीन बजे सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के आजाद मार्केट चौक से शुरू हुआ और राजधानी के पुराने मार्गों से गुजरते हुए मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में जामा मस्जिद के पास खत्म हुआ.

अपने घरों की छतों और बालकनी में खडे लोगों ने उन पर फूल बरसाए और तस्वीरें खींची. रैली के दौरान राहुल के साथ मौजूद कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि आप देख सकते हैं कि लोगों ने सभी समुदाय और धर्म से उपर उठकर राहुल गांधी की रैली के दौरान फूल बरसाए.

हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हम पर जो फूल बरसाए गए हैं वो वोट में तब्दील होंगे. राहुल ने करीब चार किलोमीटर तक रोड शो किया. हालांकि, इसमें उस वक्त कुछ खलल देखने को मिला जब बल्लीमरान विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं इलाके में जब राहुल का वाहन गुजर रहा था तब आप के युवा समर्थकों ने ‘झाडू, पांच साल केजरीवाल’ के नारे लगाए.

Next Article

Exit mobile version