नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘तानाशाह’ बनने का आरोप लगाते हुए चेताया कि ‘यह आपदा की शुरुआत है.’ सरकार की ओर से गृह सचिव अनिल गोस्वामी का इस्तीफा मांगे जाने के बाद कांग्रेस ने उपरोक्त बातें कही हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पी. सी. चाको ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की ‘बर्खास्तगी’ से नौकरशाही में भी ‘अकुलाहट’ है.
उन्होंने कहा, ‘यह पहली घटना नहीं है जो दिखाती है कि प्रधानमंत्री तानाशाह बन रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना सिर्फ भीषण आपदा की शुरुआत है. नौकरशाही भी अकुला रही है. हमारे पास कई खबरें हैं.’ चाको ने कहा कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के इस्तीफे के बाद सरकार के पास कहने को कुछ नहीं था बल्कि वह कमजोर बहाने बना रही थी.
उन्होंने कहा, ‘वे सभी बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं और उनका किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने स्वतंत्रता पूर्वक काम करने की अनुमति नहीं मिलने पर इस्तीफा दिया. काम करने का वातावरण और स्वतंत्रता वहां नहीं थी. इस कारण उन्होंने इस्तीफा दिया. सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी.’
सारदा घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता मतंग सिंह की गिरफ्तारी को रोकने की कथित कोशिश को लेकर विवाद में घिरने के बाद सरकार ने गोस्वामी से इस्तीफा देने को कहा था. उसके बाद उन्होंने आज अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. सरकार ने ग्रामीण विकास सचिव एल. सी. गोयल को नया गृह सचिव नियुक्त किया है.