11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव : केजरीवाल ने BJP पर तेज किया हमला

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर हमले तेज करते हुए कहा कि वह दिल्ली में अपनी हार को देखकर उन पर कीचड उछालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा को ‘नकारात्मक’ अभियान चलाने की सजा देगी. प्रचार अभियान के दौरान […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर हमले तेज करते हुए कहा कि वह दिल्ली में अपनी हार को देखकर उन पर कीचड उछालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा को ‘नकारात्मक’ अभियान चलाने की सजा देगी. प्रचार अभियान के दौरान केजरीवाल ने आज कई जनसभाएं की जहां उन्होंने ‘रचनात्मक एवं सकारात्मक’ अभियान न चलाने को लेकर भाजपा पर जमकर बरसे.

उन्होंने कहा, ‘यदि मेरे विरोधी मेरे खिलाफ झूठ बोलते रहेंगे, तो मैं उनके बारे में सच बोलता रहूंगा.’ केजरीवाल ने एक बार फिर वित्त मंत्री अरूण जेटली को चुनौती दी कि वह चंदा विवाद पर उन्हें गिरफ्तार करें. उन्होंने जेटली द्वारा ‘आईआरएस अधिकारी’ वाला निशाना साधे जाने को भी गंभीरता से लिया.

‘आप’ नेता ने कहा कि वह आयकर आयुक्त रहे हैं और ‘बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि हवाला के ऐसे मामलों में जांच 24 घंटों में पूरी की जा सकती है.’ इससे पहले, जेटली ने कहा था, ‘उन्हें (केजरीवाल) लोगों को यह बताने में ईमानदारी बरतनी चाहिए कि ऐसे हालात में ‘अरविंद केजरीवाल, आईआरएस’ ने क्या किया होता?’

मोती नगर और रजौरी गार्डन में जनसभाएं संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘पर सरकार ऐसा नहीं कर रही है (गिरफ्तार नहीं कर रही). बल्कि वह मेरे चेहरे पर कीचड फेंकने की कोशिश कर रही है.’ महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा करने पर नरेंद्र मोदी को आडे हाथ लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि आंकडे बताते हैं कि पिछले सात महीनों में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध 25 फीसदी तक बढे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें