पुणे : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज महाराष्ट्र में मुसलमानों को नौकरियों में आरक्षण दिए जाने और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों के निपटारे में तेजी लाने की मांग की.
ओवैसी ने दावा किया कि मुसलमानों को आतंकवाद के आरोप में फंसाया जा रहा है. ‘मुस्लिम आरक्षण परिषद’ की एक सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता ने कहा, ‘हम मराठा आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं. उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिए. पर मुसलमानों को क्यों छोडा जा रहा है.
हमारे बच्चे भी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनने चाहिए. लिहाजा, हम आरक्षण की मांग करते हैं.’ हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, ‘यहां तक कि अदालतों ने भी माना है कि मुस्लिम पिछडे हुए हैं. मराठा समुदाय को आरक्षण दें, लेकिन मुस्लिमों को न भूलें.’