Loading election data...

मतदाताओं के बीच पैसे बांटने के आरोप में चार गिरफ्तार

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) : द्रमुक के चार कार्यकर्ताओं को श्रीरंगम क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के पहले मतदाताओं के बीच पैसे बांटने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि द्रमुक कार्यकर्ताओं को चुनाव अधिकारी के आदेश पर गिरफ्तार किया गया. द्रमुक कार्यकर्ताओं को राघवेंद्रपुरम में मतदाताओं के बीच कथित रूप से पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 2:31 AM

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) : द्रमुक के चार कार्यकर्ताओं को श्रीरंगम क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के पहले मतदाताओं के बीच पैसे बांटने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि द्रमुक कार्यकर्ताओं को चुनाव अधिकारी के आदेश पर गिरफ्तार किया गया. द्रमुक कार्यकर्ताओं को राघवेंद्रपुरम में मतदाताओं के बीच कथित रूप से पैसे बांटते पकडा गया था.

क्षेत्र में 13 फरवरी को मतदान होने हैं. उन्होंने बताया कि द्रमुक कार्यकर्ताओं से 52 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पैसे वितरित किए जाने के संबंध में चुनाव अधिकारी को सूचना दी थी. इस बीच उसी इलाके में कथित रूप से पैसे बांटने को लेकर अन्नाद्रमुक समर्थकों के साथ झडप में द्रमुक के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है. इस घटना में एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version